दस दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह महावीरी झंडा का हुआ शुभारंभ
प्रखंड क्षेत्र के बिरपुर गांव स्थित ब्रम्ह स्थान परिसर में 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह महावीरी झंडा को लेकर 1051 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली.
बासोपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के बिरपुर गांव स्थित ब्रम्ह स्थान परिसर में 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह महावीरी झंडा को लेकर 1051 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. अवसर पर आसपास के गांव के कन्याओं ने गाजे बाजे के साथ ब्रह्म स्थान से कलश लेकर बछराजा नदी पहुंची. जहां पवित्र नदी से कलश में जल भरकर गांव का परिक्रमा करते हुए वापस पूजा स्थल पहुंचीं. जहां आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को स्थापित कराया. विष्णु महायज्ञ को लेकर ढाई महीने से बाबा किशोर दास महाराज के नेतृत्व में विष्णु महायज्ञ सह महावीरी झंडा को लेकर सियाराम नाम जाप चल रहा है. यज्ञ का शुभारंभ हनुमान जयंती के दिन से शुरू हुआ. बिरपुर, गटोली, लोहरपट्टी आमटोल के ग्रामीणों के सहयोग से भव्य आयोजन किया गया है. प्रति दिन वृंदावन से आये कथावाचक द्वारा भागवत कथा एवं रासलीला कार्यक्रम रखा गया है. यज्ञ में भगवान शंकर, माता पार्वती, हनुमान जी सहित 111 देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यज्ञ देखने दूरदराज से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है.