भूतही, बलान व तिलयुगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी

धेपुर में बाढ़ की स्थित अभी बिकराल बनी हुई है. भूतही, बलान एवं तिलयुगा नदी के जलस्तर में जहां लगातार वृद्धि जारी है वहीं कोसी नदी के जलस्तर में कमी आ आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:52 PM

मधेपुर. मधेपुर में बाढ़ की स्थित अभी बिकराल बनी हुई है. भूतही, बलान एवं तिलयुगा नदी के जलस्तर में जहां लगातार वृद्धि जारी है वहीं कोसी नदी के जलस्तर में कमी आ आयी है. भूतही बलान एवं तिलयुगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ का पानी श्रीपुर, बिसनपुर, लालबराही, जानकीनगर, दुआलाख सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में फैल गया है. बाढ़ के पानी से दर्जनों गांव घिरा हुआ है. कई परिवारों के घर-आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ से प्रभावित इन गांव की सभी सड़कें बाढ़ के पानी से डूब गया है. प्रखंड मुख्यालय से इन गावों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. नाव ही एकमात्र आवागमन का सहारा बना हुआ है. अगर बाढ़ के पानी में इसी तरह वृद्धि होती रही तो कई परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है. इधर कोसी नदी के जलस्तर में लगातार कमी आने से लोगो को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कोसी नदी के बाढ़ से प्रभावित गढ़गांव, मैनाही, परियाही, भवानीपुर, बक्सा आदि गांव के लोगों का जनजीवन अभी भी अस्त व्यस्त है. हालांकि विस्थापित परिवार अपने घरों में वापस लौट गए है. इन गांव के लोगों की जिंदगी भी नाव के सहारे ही कटती है. इधर बाढ़ प्रभावित गांव में नाव एवं राहत की मांग उठने लगी है. लोगों ने सरकार ओर प्रशासन से बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version