चुनाव को ले इंडो नेपाल बॉर्डर सील, चुनाव के बाद हटेगा प्रतिबंध

झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में 7 मई को होने वाली चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे पूर्व सील कर दिया जाऐगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:13 PM

जयनगर . झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में 7 मई को होने वाली चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे पूर्व सील कर दिया जाऐगा. शनिवार की देर शाम से मंगलवार की देर शाम तक बॉर्डर सील रहेगा. एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 72 घंटे बॉर्डर सील रहेगा. अति आवश्यक तथा आवश्यक कार्यों को छोड़ दोनों देश के पैदल व वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. एसएसबी के जवान भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर के इंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दिया है. वहीं बॉर्डर के उस पार नेपाल एपीएफ के जवान चौकसी कर रहे हैं. दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी अपनी तरफ बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है. वहीं दोनों ओर 24 घंटे पेट्रोलिंग बढ़ा दिया है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इधर से उधर आवाजाही न कर सके. एसएसबी के पटना फ्रोन्टियर के आईजी पंकज दराद ने बताया कि चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चुनावी क्षेत्र के बॉर्डर को 72 घंटे तक सील किया गया है. सभी इंट्री प्वाइंट पर एसएसबी अधिकारी के नेतृत्व में जवान तैनात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version