चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील
सीमावर्ती क्षेत्र में कल होने वाले मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बलों के द्वारा सभी इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
हरलाखी . सीमावर्ती क्षेत्र में कल होने वाले मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बलों के द्वारा सभी इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन चेक पोस्ट सहित सभी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखा गया. जानकारी के अभाव में नेपाल जाने के लिए पहुंचे नागरिकों को ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों द्वारा बॉर्डर सील का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए पिपरौन कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद मंगलवार की सुबह से दोनों देशों के नागरिकों के लिए आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को मधुबनी लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. शांतिपूर्ण मतदान के उद्देश्य से एसएसबी जवानों को सभी बॉर्डरों पर अलर्ट रखा गया है ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है