आरके कॉलेज के बीबीए व बीसीए में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
शहर स्थित राम कृष्ण महाविद्यालय में बीबीए एवं बीसीए के नए सत्र 2024-27 के प्रथम सेमेस्टर में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. शहर स्थित राम कृष्ण महाविद्यालय में बीबीए एवं बीसीए के नए सत्र 2024-27 के प्रथम सेमेस्टर में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने किया. उन्होंने नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में नए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए स्वागत एवं अभिनंदन किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीबीए और बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं. यह न केवल छात्रों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाता है बल्कि उन्हें व्यावसायिक दुनिया में भी प्रतिस्पर्धी बनाते हैं. मंच संचालन बीसीए के समन्वयक मो. मरगुब आलम ने किया. कार्यक्रम में समन्वयक मो. मरगुब आलम ने कहा कि बीसीए पाठ्यक्रम छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञ बनाने के लिए तैयार करता है. सहायक प्राध्यापक डॉ. शशिभूषण कुमार व बीबीए के समन्वयक धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि बीबीए कार्यक्रम व्यवसाय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर गहन ज्ञान प्रदान करता है. कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. शशिभूषण कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार साह, तकनीकी सहायक उत्पल कुमार मिश्रा, डॉ. विक्रांत गौतम, साह आलम, सुनीता कुमारी, मो. शाकिर, मो. अजहरुद्दीन, डॉ. अश्वनी कुमार झा, सहायक अभिषेक कुमार झा, उमर खैयाम नूरी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है