18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 करोड़ से विकसित किया जा रहा झंझारपुर औद्योगिक प्रांगण

उद्योग मंत्री का पद संभालने के बाद से ही काम ने गति पकड़ ली है. 8 करोड़ की लागत से झंझारपुर के इस बियाडा एरिया को डेवलप करने का काम शुरू किया गया है.

झंझारपुर. शहर के बीच स्थित झंझारपुर औद्योगिक प्रांगण को विकसित किया जा रहा है. उद्योग मंत्री का पद संभालने के बाद से ही काम ने गति पकड़ ली है. 8 करोड़ की लागत से झंझारपुर के इस बियाडा एरिया को डेवलप करने का काम शुरू किया गया है. लगभग 1.84 लाख स्क्वायर फीट खाली जमीन को चिन्हित किया गया है. जिसे छोटे उद्योगपति और व्यापारियों को डेवलप कर दिया जाएगा. बियाडा के इस एरिया में अभी तक कुछ उद्योग चल रहे हैं. रुई कपड़ा उद्योग, ह्यूम पाइप उद्योग, फ्लावर मील, लेंथ इंजीनियरिंग वर्क आदि कुछ कार्य हो रहे हैं. मगर उद्योग के माहौल का अभाव है. हद तो यह है कि इसी प्रांगण में एलआईसी भवन भी है. जो कहीं से उद्योग की श्रेणी में नही आता है. बीच में एक सुंदर सा तालाब है. उसे भी विकसित करने की योजना है. कभी पेपर मिल की शुरुआत से चर्चित हुआ था एरिया पूर्व मुख्यमंत्री स्व. डॉ. जगन्नाथ मिश्र के समय में औद्योगिक प्रांगण में पेपर मिल स्थापित करने का कार्य शुरू होने से यह चर्चित हुआ था. मशीन आयी तो लोगों में उम्मीद बढ़ी. मगर मशीनें जंग की भेंट चढ़ गयी. स्थानीय लोगों का पेपर मिल का सपना पूरा न हो सका. नीतीश मिश्रा के उद्योग मंत्री बनने के बाद लोगो की उम्मीदें फिर से परवान चढ़ने लगी. सुखद दृश्य यह है कि यह औद्योगिक क्षेत्र नए सिरे से डेवलप हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. उद्योग स्थापित होने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों के पलायन पर अंकुश लगेगा. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि कम समय में बहुत काम करना है. पूर्व में सरकार उद्योग लगाती थी. अब नीति बदल गई है. उद्योग का माहौल और एरिया डेवलप कर उद्योगपतियों को दिया जाता है. झंझारपुर के औद्योगिक प्रांगण में पानी, बिजली, सड़क और शेड तैयार कर उसे छोटे उद्योगों के लिए मुहैया करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें