उद्योग मंत्री ने बासुदेव डेंटल एंड मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक का किया उदघाटन

बासुदेव डेंटल एंड मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के इलाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:22 PM

झंझारपुर. बासुदेव डेंटल एंड मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के इलाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. यह बातें झंझारपुर जनता कॉलेज गेट के सामने स्थित बासुदेव डेंटल एंड मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक को अति आधुनिक इलाज उपकरणों से लैस किया गया है. आशा है कि आने वाले समय में इलाके के लोगों को इलाज की बेहतर एवं आधुनिक सुविधा दी जाएगी. क्लीनिक उद्घाटन से पूर्व क्लीनिक पर पहुंचते ही संचालक ने उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, झंझारपुर नगर परिषद अध्यक्ष बबीता शर्मा का स्वागत किया. अवसर पर चिकित्सक डॉ. एसएन प्रसाद एवं डॉ ज्योति ने बताया कि इस क्लीनिक में डेंटल, स्क्रीन एंड हेयर के इलाज के साथ ही जेनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गई है. उद्घाटन समारोह में लक्ष्मण प्रसाद राउत, बैद्यनाथ राउत, शिलानंद राउत, बबलू शर्मा, ललन सिंह, गुणानंद प्रसाद, उमेश राम, प्रकाश शर्मा, मो. अंसारी, आदित्य झा, अमरजी झा, नंद कुमार महतो, अनिकेत कुमार झा, पुष्पेन्द्र झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version