शिविर में अधिवक्ताओं ने कानूनी सहायता की दी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित शिविर में बथनाहा पंचायत के पंचायत भवन में अधिवक्ताओं ने नि:शुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी.
खुटौना. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित शिविर में बथनाहा पंचायत के पंचायत भवन में अधिवक्ताओं ने नि:शुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी. शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी कामत ने किया. मुखिया नूतन कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में अधिवक्ताओं ने समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करने एवं प्राधिकार का मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं अयोग्य वाले समूहों को कानूनी सेवा प्रदान करना है. अधिवक्ता चेतन प्रसाद एवं मुकेश कुमार राम ने शिविर में उपस्थित लोगों से कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्ति, मानव तस्करी से पीड़ित, दिव्यांग, तेजाब हमलों से पीड़ित तथा किन्नर समुदाय के कोई भी व्यक्ति समेत अन्य वर्गों के लिए भी नालसा एवं बलसा द्वारा प्रायोजित योजनाओं एवं दिशा निर्देशों को जन जन तक पहुंचाना एवं लाभान्वित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है