एसडीपीओ ने नये आपराधिक कानून के मुख्य बिंदुओं की दी जानकारी
डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में जयनगर एससीपीओ सह बेनीपट्टी के प्रभारी एसडीपीओ विप्लव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल के सभी 9 थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई.
बेनीपट्टी. डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में जयनगर एससीपीओ सह बेनीपट्टी के प्रभारी एसडीपीओ विप्लव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल के सभी 9 थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. जिसमें पहली जुलाई से देश में लागू हुए नये आपराधिक कानून के महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी सभी एसएचओ को दी गई. क्षेत्र में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, सीओ के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस का आयोजन कर भूमि से संबंधित वादों को निबटाने, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण करने, पूर्व के लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, रोको-टोको अभियान चलाकर तस्कर और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, नियमित रुप से केस डायरी संधारित करने, ससमय सुबह, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने एवं वाहन जांच करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. जून माह में प्रतिवेदित, लंबित एवं निष्पादित होने वाले कांडों का ब्यौरा (अधतन कांड दैनिकी के साथ) का भी अवलोकन कर कई निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, मानवाधिकार, बाल, महिला आयोग, सूचना का अधिकार अधिनियम, लोक शिकायत, अनुसूचित जाति जनजाति व पोक्सो से संबंधित कांड, तारांकित प्रश्न व सीडब्लूजेसी से संबंधित आवेदनों की जांच रिपोर्ट थानाध्यक्षों को देने को निर्देशित किया. असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर भी कड़ी नजर रखें. उन्होंने कहा कि पूर्व के लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को एसएचओ खुद से मोनेटरिंग करते रहें. मौके पर बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष कंदन बास्की, अरेर एसएचओ नेहा निधि, मधवापुर के पंकज कुमार चौधरी, खिरहर एसएचओ सुप्रिया कुमारी व हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी सहित डीएसपी कार्यालय के रीडर अरविंद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है