जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने रामपट्टी स्थित मंडल कारा का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:30 PM

मधुबनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने रामपट्टी स्थित मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश ने मंडल कारा अधीक्षक जलज कुमार से कैदियों की आवश्यकताओं व समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में सत्र न्यायाधीश ने मंडल कारा में बंद कैदियों से उनके वार्ड में जाकर समस्याएं सुनी. कैदियों से रहने कि व्यवस्था, भोजन, शौचालय व्यवस्था सहित स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ कैदियों को अच्छे आचरण के साथ रहने के लिए नसीहत दी. इस दौरान जेल में चल रहे अस्पताल का भी निरीक्षण किया. साथ ही कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण जांच के बारे में जानकारी डॉक्टर से ली. सत्र न्यायाधीश ने कैदियों के लिए बन रहे भोजन को किचेन में जाकर देखा. वहीं, मंडल अधीक्षक को किचेन को अच्छी तरह से साफ सफाई व नियमानुकुल भोजन उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही कैदियों को मेनू के अनुसार भोजन देने का भी निर्देश दिया. वहीं महिला वार्ड में महिला बंदी से उनके स्वास्थ्य सहित अन्य समस्या को लेकर जानकारी ली. निरीक्षण के प्रवेश से पहले मंडलकारा में उपस्थित पुलिस कर्मी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को गॉड ऑफ ऑनर दिया. मंडल कारा के निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने मंडल कारा अधीक्षक को कई निर्देश दिए. वार्ड में निरीक्षण के दौरान कई वार्ड में शौचालय की स्थिति से अवगत होने के बाद उन्होंने कैदी की संख्या को देखते हुए बंद पड़े शौचालय का मरम्मत करने के लिए विभाग को प्रस्ताव देने को कहा. साथ ही को भवन की मरम्मति, किचेन को फर्श को बनाने सहित सहित अन्य के लिए विभाग से प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया. साथ ही जिन कैदियों के अधिवक्ता नही है. वैसे कैदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से अधिवक्ता का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही इच्छुक बंदी को सप्ताह में एक बार उसके परिजन से बात कराने का निर्देश दिया. वहीं, जेल में तरूण वार्ड में निरीक्षण के दौरान नाबालिग का जन्म तिथि प्रमाण पत्र से प्रमाणित करा कर संबंधित न्यायालय को अवगत करा बाल सुधार गृह में भेजने का निर्देश दिया. साथ ही कैदियों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा. निरीक्षण के दौरान प्राधिकार प्रभारी सचिव तेज कुमार प्रसाद, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, मंडल कारा अधीक्षक जलज कुमार, उपाधीक्षक रवि रंजन, डिफेंस लीगल डिफेंस चीफ रंजीत कुमार झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version