Madhubani News युवाओं को करें प्रेरित, मजबूत इच्छा शक्ति से सब कुछ संभव: विकास वैभव

लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा सेमिनार सह अभिनंदन समारोह का आयोजन रविवार को रीजनल सेकेंडरी स्कूल में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:03 PM

मधुबनी. लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा सेमिनार सह अभिनंदन समारोह का आयोजन रविवार को रीजनल सेकेंडरी स्कूल में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आईजी विकास वैभव ने लेट्स इंस्पायर बिहार के कार्यक्रम में युवाओं को बिहारी अस्मिता की याद दिलाते हुए अपना व अपनों का एवं बिहार का भविष्य सुधारने के लिए प्रेरित किया. विकास वैभव ने बिहार में बड़े बदलाव का शंखनाद किया. विदित हो कि बिहार के बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने एक नई मुहिम का आगाज किया है. इस मुहिम को जमीन पर उतारने के लिए वे बिहार के विभिन्न जिले का दौरा भी कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सही राह दिखाने के लिए एक बड़ा संकल्प लिया है. विकास वैभव लेट्स इंस्पायर”””””””” बिहार नाम से एक अभियान चला रहे हैं. विकास वैभव ने शिक्षा के प्रति युवाओं को मोटिवेट करने व उद्यमिता व शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है. विकास वैभव ने कहा कि बचपन से ही वे बड़े आशावादी रहे हैं. जब भी वे किसी समस्या को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि समस्या में सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है. अगर आपकी सोच ईमानदार हो और मजबूत इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी संभव हो सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अगर हम प्रेरित करें तो कुछ भी असंभव नहीं है. विकास वैभव ने रीजनल सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में महिलाओं को संबोधित में किया. मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में युवाओं के साथ जन संवाद किया. कार्यक्रम में रीजनल सेकंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. आरएस पांडेय, प्राचार्य मनोज कुमार झा, पोल स्टार स्कूल के निदेशक डॉ. कैलाश भारद्वाज, डॉ. भारती झा, डॉ. उदय भूषण निराला, राजू झा, प्रत्यूष परिमल, अनिता झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version