एसडीपीओ ने लंबित कांड को शीघ्र निष्पादित करने का दिया निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित एसडीपीओ सदर-2 कार्यालय के सभागार में एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर खजौली, थानाध्यक्ष खजौली, राजनगर, कलुआही, बाबूबरही के साथ क्राइम मीटिंग की.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 10:54 PM

खजौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसडीपीओ सदर-2 कार्यालय के सभागार में एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर खजौली, थानाध्यक्ष खजौली, राजनगर, कलुआही, बाबूबरही के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लंबित कांड को त्वरित निष्पादित करें. नये आपराधिक कानून को शत प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया. कहा कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें. दिवा गश्ती के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया. दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती तेज करने, पूर्व के लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी, गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. शराब तस्कर पर कड़ी नजर रखने एवं अभियान चलाकर उसे पकड़ने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार, खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार, बाबूबरही थानाध्यक्ष चन्द्रमणि, रीडर देवेंद्र शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version