Loading election data...

Madhubani News. पीएचसी प्रभारी ने सर्वे रजिस्टर से ड्यू लिस्ट का मिलान करने का दिया निर्देश

सीएचसी के सभागार में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में एएनएम एवं आशा फेसिलेटर द्वारा पूर्व में किये कार्यों की समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:54 PM

Madhubani News. खजौली. सीएचसी के सभागार में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में एएनएम एवं आशा फेसिलेटर द्वारा पूर्व में किये कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सभी एएनएम एवं आशा फेसिलेटर से कहा कि स्थल पर पहुंचने के उपरांत आशा का सर्वे रजिस्टर से ड्यू लिस्ट का मिलान कर शत प्रतिशत बच्चे एवं गर्भवती का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत बच्चा मृत्युदर एवं माता मृत्युदर की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कुपोषित बच्चे को चिन्हित करके पोषण पुनर्वास केंद्र दो दिनों के अंदर भेजवाने का निर्देश दिया. बीसीएम शंभु कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार एवं शुक्रवार के अलावे अन्य दिनों में अंतरा का कैंप लगाकर योग दंपत्ति वाली महिलाओं को अधिक से अधिक अंतरा का डोज लगवाना सुनिश्चित करें. साथ ही सास, बहू, बेटी सम्मेलन का आयोजन करना सुनिश्चित करें. मौके हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभु कुमार, बीएमई राजन प्रसाद रजत, यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा, बबलू कुमार, पल्लवी कुमारी, बीएचडब्लू उपेंद्र यादव, पीरामल के पीएल पंकज कुमार, एएनएम एवं आशा फेसिलेटर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version