वित्तीय प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक में बैकलॉग खत्म करने का निर्देश
वित्तीय प्रबंधन को लेकर जिला लेखा प्रबंधक एवं प्रखंड लेखापाल का एकदिवसीय वित्तीय समीक्षात्मक बैठक हुई
मधुबनी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम के वित्तीय प्रबंधन को लेकर जिला लेखा प्रबंधक एवं प्रखंड लेखापाल का एकदिवसीय वित्तीय समीक्षात्मक बैठक सोमवार को क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के आलोक में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा एवं क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास रोशन की अध्यक्षता में सीएचसी बहादुरपुर में हुई. इसमें अद्यतन बजट के व्यय की स्थिति की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में स्थिति संतोषप्रद नहीं पाई गई. क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास रोशन ने रोगी कल्याण समिति एवं जन आरोग्य समिति के खातों की समीक्षा में विभिन्न कमी को उजागर किया. इसके तहत रोकड पंजी अद्यतन करना, बैंक रिकॉन्सिलेशन बनाना एवं जीएसटी चालान के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया. जिला लेखा प्रबंधक को चिन्हित कमी को अद्यतन कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला एवं प्रखंड स्तर पीएचसी, सीएचसी को सभी कार्यक्रम मैटरनल हेल्थ, परिवार नियोजन, चाइल्ड हेल्थ, ट्यूबरक्लोसिस, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, टीकाकरण, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ के इंसेंटिव भुगतान को लेकर निर्देशित किया गया. परिवार नियोजन एवं जननी बाल सुरक्षा योजना के बैकलॉग को एक सप्ताह के अन्दर समाप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास रोशन, जिला लेखा प्रबंधक अभिनव सिन्हा सहित सभी लेखापाल व अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है