खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि अपने पोषक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीण इलाके में स्वच्छ रखें. कहा कि सभी पंचायत के वार्ड में स्वच्छताग्रही द्वारा प्रत्येक घर से कचरा उठाव के एवज में शुल्क वसूलने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत में नियमित रूप से कचरा उठाव करने का निर्देश दिया. कहा कि कचरा अवशिष्ट प्रबंधन में खाद निर्माण कर पंचायत के किसानों के हाथ बिक्री करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड समन्वयक के साथ कोडीनेशन बनाकर सप्ताह में एक दिन बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षक को मानदेय भुगतान करना सुनिश्चित करें. मौके पर अमरेश कुमार सिंह, भोगी कुमार एवं प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है