Loading election data...

बकरीद को ले डीएम ने पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश

डीएम ने सभी एसडीओ एवं डीएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि आगामी 17 जून को बकरीद त्योहार मनाने की सूचना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:45 PM

मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संबंधी पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी एसडीओ एवं डीएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि आगामी 17 जून को (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) बकरीद त्योहार मनाने की सूचना है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जानी है. हालांकि जिला में सांप्रदायिक स्थिति सामान्य है. पर लोकसभा आम निर्वाचन एवं देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर क्षेत्र में बकरीद के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं विशेष सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है. ऐसा देखा जाता है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने से पूर्व सही तरीके से समीक्षा नहीं की जाती है. जिसके कारण संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. जिसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो पता है. डीएम ने निर्देश दिया है कि इस अवसर पर पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने से पूर्व सभी संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी एवं बीडीओ के साथ बैठक कर प्रतिनियुक्ति स्थल के पूर्व के क्षेत्र के इतिहास की समीक्षा कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version