क्राइम बैठक में धारा 107 की कार्रवाई तेज करने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी सुशील कुमार ने जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम बैठक की.
मधुबनी . पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी सुशील कुमार ने जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम बैठक की. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के अवसर पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए संवेदनशील बूथों की पहचान कर वर्नेबल मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को उपलब्ध कराए गए केंद्रीय बल से एरिया डोमिनेशन, संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च आदि कराने का निर्देश दिया. थाना बार चिन्हित किए गए फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक स्क्वाड टीम के लिए प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए कार्रवाई करने के दायित्व का निर्वहन कराने की बात कही. लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मामले में आरोपितों को अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने को कहा गया है. एसपी ने कहा कि सीसीए लगाए गए अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है. बैठक में मुख्यालय डीएसपी, सदर डीएसपी, झंझारपुर डीएसपी, बेनीपट्टी, फुलपरास, खजौली एवं जयनगर सहित सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.