सावन में शिवालयों व नदी घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

श्रावणी मेला में महादेव मंदिर में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (जी) विशेष शाखा पटना ने डीएम व एसपी को पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:32 PM

मधुबनी. श्रावणी मेला में जिले के भैरव स्थान के विदेश्वर महादेव मंदिर विदेश्वर स्थान, मधेपुर थाना के बुद्धनाथ महादेव मंदिर मधेपुर, अंधराठाढ़ी थाना के मदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर मदना, देवहार गांव स्थित गणेश्वरी महादेव मंदिर, रुद्रपुर थाना के चंदेश्वर नाथ महादेव मंदिर हररी एवं फुलपरास थाना के जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर हुलास पट्टी में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (जी) विशेष शाखा पटना ने डीएम व एसपी को पत्र भेजा है. इसके अतिरिक्त रुद्रपुर, अंधराठाढ़ी, झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर, आएस थाना के कमला बलान नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. यहां भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता बताई गई है . अधीक्षक अपराध ने श्रावण मास में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है. कांवरियों के आवागमन मार्गों विशेष कर मिश्रित आबादी व धार्मिक स्थलों के समीप से गुजरने के क्रम में नमाज के वक्त कांवरियों के गुजरने के समय प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है. श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरियों के शांतिपूर्ण आवागमन व जलाभिषेक के लिए समुचित प्रशासनिक प्रबंधन, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, यातायात व्यवस्था आवश्यक है. विशेष रूप से सोमवार के दिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण विशेष सतर्कता आवश्यक है. रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष सतर्कता जरूरी है. आपात स्थिति की दृष्टिकोण से चिकित्सक दल, एंबुलेंस, नदी घाटों पर बैरिकेडिंग एवं बचाव दल एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. इस परिपेक्ष में यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निगरानी एवं सुरक्षा मूलक करवाई सहित प्रशासनिक प्रबंधन आवश्यकता के बारे में कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version