सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्षों को दिये विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को अनुमंडल के थानाध्यक्षों की मासिक अपराध गोष्ठी हुई. अध्यक्षता सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:54 PM

बेनीपट्टी . सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को अनुमंडल के थानाध्यक्षों की मासिक अपराध गोष्ठी हुई. अध्यक्षता सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर विशेष रूप से सजग व सतर्क रहने, विधि व्यवास्था चुस्त दुरुस्त रखने, वाहन जांच अभियान चलाने, शराब के तस्करी पर रोक लगाते हुए तस्करों व माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने, लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाने, थाना क्षेत्रों में समय से दिवा, संध्या, रात्रि गश्ती निकालने, आपराधिक, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर जेल भेजने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान विधि व्यवास्था व शांति कायम रखने को लेकर सभी थानाध्यक्ष पूरी तरह अलर्ट रहें. किसी तरह के अफवाह फैलाकर विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने के मामलों की सूचना एकत्रित कर अग्रेतर कार्रवाई करें. सूचना तंत्र को मजबूत करें. लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और वरीय पदाधिकारियों व जनता दरबार से आये मामलों का निष्पादन करने में तत्परता बरतें. मौके पर अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, औंसी थानाध्यक्ष विकाश कुमार, पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, रीडर धनंजय मिश्रा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version