तीन केंद्रों पर आज से होगी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा

इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से सदर अनुमंडल क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. परीक्षा में तकरीबन 1500 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:51 PM

मधुबनी. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से सदर अनुमंडल क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. परीक्षा में तकरीबन 1500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित होगी. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी, रमा प्रसाद दत्त प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर, जीएमएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी शामिल है. परीक्षा दो पाली में ली जाएगी. पहले दिन की पहली पाली में साइंस, कला व कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं की हिंदी व दूसरी पाली में जीवविज्ञान, इतिहास व अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे. परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परीधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. बिना पूर्व अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को भी बिना सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version