Madhubani News. 11 नवंबर से होगी इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आगामी 11 नवंबर से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों व मान्यता प्राप्त कॉलेजों में तैयारी शुरू हो गयी है.
Madhubani News. मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आगामी 11 नवंबर से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों व मान्यता प्राप्त कॉलेजों में तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा शुरू होने की तिथि निर्धारित कर दी है. बोर्ड की ओर से शीघ्र ही विषयवार सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित करने की संभावना है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा में वहीं छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज करायी है. इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा. परीक्षा का संचालन जिले के प्लस टू उच्च विद्यालयों व मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित की जाएगी. उपलब्ध कराया जाएगा प्रश्न पत्र मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीईओ को 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. इस संबंध में परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा के लिए गोपनीय एजेंसी के जरिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे 9 नवंबर तक जिले के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रधानों को पश्न पत्र उपलब्ध कराएं. बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में पश्न पत्र लीक नहीं होना चाहिए. इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है