जिले के तीन केंद्रों पर शुरू हुई इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा
जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा हुई. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन 1255 परीक्षार्थियों को शामिल होना था.
मधुबनी. जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा हुई. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन 1255 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. वहीं 135 छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा 11 मई तक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी, रमा प्रसाद दत्त प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर, जीएमएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी में शुरू हुई. परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. पहले दिन की पहली पाली में साइंस, कला व कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं की हिंदी व दूसरी पाली में जीवविज्ञान, इतिहास व अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परीधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. बिना पूर्व अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. परीक्षार्थियों को भी बिना सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है