एसडीएम ने की पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच

सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकान, प्राथमिक, मध्य विद्यालय, मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जलनल योजना सहित अन्य योजनाओं की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:36 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के दतुआर पंचायत में गुरुवार को सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकान, प्राथमिक, मध्य विद्यालय, मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जलनल योजना सहित अन्य योजनाओं की जांच की. वहीं सदर एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामफल सदाय की दुकान पर पहुंच कर स्ट्रॉक पंजी, वितरण पंजी को पॉश मशीन से मिलान करने पर सही पाया. सदर एसडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दतुआर, राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, प्राथमिक विद्यालय दतुआर में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन चालू था. बच्चों की उपस्थित थी. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थित पाया. एसडीओ ने दतुआर पंचायत सरकार भवन पर पंचायत सचिव, मुखिया बबलू महतो से पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने पंचायत में स्थल पर पहुंच कर योजना की जांच की. मौके पर मुखिया बबलू महतो, पंसस श्रीनाथ नाग मणि, झौली पासवान, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version