एसडीएम ने मुरैठ एवं परसौना सहित दो पैक्सों की जांच की
प्रखंड के मुरैठ व परसौना समेत दो पैक्सों में एसडीएम मनीषा ने बुधवार को जांच की.
बेनीपट्टी. प्रखंड के मुरैठ व परसौना समेत दो पैक्सों में एसडीएम मनीषा ने बुधवार को जांच की. इस दौरान एसडीएम ने किसानों से किये गये धान अधिप्राप्ति की मात्रा, पैक्स द्वारा चावल मिल को उपलब्ध कराये गये धान की मात्रा, राइस मिल से प्राप्त सीएमआर की मात्रा और राइस मिल को धान भेजने के बाद गोदाम में शेष बचे धान की मात्रा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जांच की. उन्होंने धान अधिप्राप्ति पंजी व राइस मिल को भेजे गये धान का ऑनलाइन/ऑफलाइन चालान सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया. नियमित रूप से संधारण करने का निर्देश दी. परसौना पैक्स की जांच के क्रम में पैक्स अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर झा ने एसडीएम को बताया कि अब तक 65 किसानों से 4305 क्विंटल धान की खरीद की गई है़. जिसमें 8 लॉट धान राइस मिल को भेजा जा चुका है. राइस मिल से 8 लॉट का 2320 क्विंटल सीएमआर (चावल) राज्य खाद्य निगम को सुपुर्द किया जा चुका है. साथ ही दो लॉट धान पैक्स गोदाम में रखा हुआ है़. एसडीएम ने पैक्स अध्यक्ष को बचे लॉट धान शीघ्र ही राइस मिल को भेजकर सीएमआर उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित की. एसडीएम ने स्टॉक, क्रय एवं बिक्री पंजी व ऑनलाइन/ऑफलाइन चालान का भी अवलोकन किया. मुरैठ पैक्स गोदाम में भी धान की खरीद की मात्रा, राइस मिल को भेजे गये धान, राइस मिल से प्राप्त सीएमआर सहित कई बिंदुओं की जांच की. जहां पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा और प्रबंधक सुधीर कुमार झा ने एसडीएम को बताया कि अब तक 21 किसान से तीन लॉट 1293 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई है. जहां एक लॉट धान राइस मिल को भेजा गया. वहां से एक लॉट धान का 290 क्विंटल चावल राज्य खाद्य निगम को सुपुर्द करा दिया गया है. वहीं दो लॉट धान अभी गोदाम में उपलब्ध है़. बता दें कि गोदाम में शेष बचे करीब एक हजार बैग धान रहना चाहिए था. लेकिन जांच में गिनती के दौरान धान कम पाया गया. बताते चलें कि पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा निबंधित किसानों से अधिप्राप्ति धान के समानुपातिक सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम मधुबनी को निर्धारित अवधि के अंदर की जानी है. 21 पैक्सों की जांच और सत्यापन का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था. जिसमें ये दोनों पैक्स भी शामिल थे. एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान कुछ खामियां मिली है. जांच प्रतिवेदन डीएम को भेजा जायेगा. मौके पर बीसीओ सुरेश राम, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा, सिद्धार्थ शंकर झा, पिंटू झा, प्रबंधक सुधीर झा व आरएन झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है