Loading election data...

डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:04 PM

झंझारपुर. डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा एवं प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरूआत हुई. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने सभी तिथि को सम्मानित किया. हेड बॉय के रूप में दसवीं कक्षा के आदर्श सिंह एवं उप-हेड बॉय के रूप में सौरभ रहे एवं हेड गर्ल के रूप में दसवीं कक्षा की नुपूर झा एवं उप-हेड गर्ल के रूप में श्रुति कुमारी रही. समारोह में चारों हाउस क्रमशः गांधी, सुभाष, नेहरू एवं पटेल के विद्यार्थी शामिल हुये. नवनिर्वाचित सदस्यों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें क्रमशः गांधी हाउस के कैप्टन सत्यम सिंह एवं उप-कैप्टन अनन्या लक्ष्मी, सुभाष हाउस के सरयुग झा को कैप्टन एवं रोशनी कुमारी को उप-कैप्टन, नेहरू हाउस के कुन्दन कुमार को कैप्टन एवं उन्नति कुमारी को उप-कैप्टन तथा पटेल हाउस के सचिन कुमार को कैप्टन एवं आस्था कुमारी को उप-कैप्टन बनाया गया. छात्र परिषद के गठन के लिए अध्यापकों की एक समिति बनाई गई. समिति ने विद्यार्थियों को अवलोकन कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए चयन किया. जिसमें क्रमशः गर्ल टीम कक्षा दसवीं से परीधि झा, प्रेरण वर्मा, अनन्या मिश्रा, अमृता सिंह, आरती कुमारी, सोनी कुमारी, मन्नु कुमारी, आकृति कुमारी, प्रियंका एवं कक्षा आठवीं के रिधि विकास को शामिल किया गया. बॉय टीम से कक्षा दशवीं से साहिल कुमार, नौवमीं से अंकित, आठवीं से आकाश झा, राहुल एवं अभिनंदन, कक्षा नवमीं से मुन्ना, आठवीं से राहुल, नवमीं से मुन्ना, आठवीं से सत्यम कुमार एवं सत्यम कुमार यादव, सातवीं से मोहन कुमार एवं आठवीं से विवेक को शामिल किया गया. मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सभी चयनित सदस्यों को हार्दिक शुभकामना देते हुए जिम्मेदारियों को निष्ठा भाव से पूरा करने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को उनके कर्तव्यों के विषय में विस्तार से बताया. नव निर्वाचित सभी सदस्य को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version