योजनाओं की जांच में मिली अनियमितता
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने पिरोजगढ़ पंचायत में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया.
घोघरडीहा. जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने पिरोजगढ़ पंचायत में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उमवि पिरोजगढ़ के प्रधानाध्यापक से बीडीओ ने मध्याह्न भोजन पंजी की मांग की. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि पंजी विद्यालय में नहीं घर पर है, वहीं विद्यालय में उपस्थित छात्रों से अधिक छात्रों का उपस्थिति पंजी पर बनाया गया था. मध्याह्न भोजन के लिए जो आलू काटा जा रहा था उसकी क्वालिटी भी ठीक नहीं था. जनवितरण प्रणाली विक्रेता राम लोचन यादव के दुकानदार के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वेट मशीन का वजन ठीक नहीं है. इसके अलावे स्टॉक पंजी और गोदाम में रखे अनाज में भी अंतर पाया गया. पंचायत में पक्की गली-नाली, नल-जल, सड़क की स्थिति काफी दयनीय हालत में है. विक्रमरही वार्ड 9 एवं 10 में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है