समय से दिव्यांगता प्रमाण पत्र करें निर्गत: सीएस
दिव्यांग जन सशक्तीकरण निदेशालय एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने जिला दिव्यांग पोर्टल पर लंबित फ्रेस आवेदन एवं यूडीआईडी वेरीफिकेशन का निर्देश दिया है.
मधुबनी. दिव्यांग जन सशक्तीकरण निदेशालय एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने जिला दिव्यांग पोर्टल पर लंबित फ्रेस आवेदन एवं यूडीआईडी वेरीफिकेशन का निर्देश दिया है. निर्देश के आलोक में सीएस डा. नरेश कुमार भीमसरिया ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को समय से दिव्यांग लाभार्थी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. जिन्हें यह निर्देश दिया गया है उनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राजीव रंजन, ईएनटी डा. राज कुमार पाठक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आकांक्षा कुमारी एवं मनोचिकित्सक डा. श्रवण कुमार शामिल हैं. इसके अलावे चार अतिरिक्त डाटा आपरेटर को औषधि नियंत्रण इकाई के प्रधान लिपिक राम विनय सिंह के साथ कार्य में सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें अमित कुमार झा सदर अस्पताल, अशोक कुमार भाव्या, खुशबू कमारी सदर एवं सुनील हिलवा पिरामल के शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि जिले में 1200 लंबित दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाने का काम जोर-शोर से की जा रही है. लाभार्थियों की सुविधा के लिए रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है. ताकि समय दिव्यंगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है