वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक खराब खाने के कारण एक दिन में करीब 16 लाख लोग बीमार होते हैं. हर रोज़ पांच साल से कम उम्र के 340 बच्चे खराब क्वालिटी वाले खाने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. डब्ल्यू एच ओ के अनुसार डायरिया और कैंसर सहित करीब 200 बीमारियां ऐसी है जो अनसेफ फूड यानि की खराब खाने के कारण होती है.
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डेइस दिन के बहाने लोगों को खाने के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता है.
यह दिवस लोगों को याद दिलाता है कि शुद्ध और सुरक्षित भोजन सभी लोगों का अधिकार है.
इस दिवस का उद्देश्य लोगों को खाद्य सुरक्षा के विषयों के बारे में शिक्षित करना और सुरक्षित भोजन तक सभी लोगों की पहुंच को सुनिश्चित करना भी है. खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जाती है. व्यक्तिगत स्तर पर हम निम्नलिखित तरीकों से फ़ूड सेफ्टी का ख्याल रख सकते हैं.धुली हुई सब्जियों का इस्तेमाल करें. भोजन को ठीक से पकाएं, फूड एक्सपायरी डेट जांच लें.
बहुत समय से बाहर रखे खाने को नहीं खाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है