आईब गेलै वोटक समैया यो, चलू मतदान करबै…

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिये जिला प्रशासन हर स्तर पर पहल कर रही है. लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जा रहा है. यह अपील किया जा रहा है कि लोग मतदान करें.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:42 PM

मधुबनी. लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिये जिला प्रशासन हर स्तर पर पहल कर रही है. लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जा रहा है. यह अपील किया जा रहा है कि लोग मतदान करें. इसी से लोकतंत्र मजबूत होगा. मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में बुधवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पद्मश्री दुलारी देवी, बौआ देवी, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, स्वीप आइकॉन पूनम मिश्रा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों से औसतन कम मतदान मधुबनी जिला मतदान का प्रतिशत विगत निर्वाचन में रहा है. मधुबनी जिले के लोग सभी क्षेत्रों में देश-दुनियां में अग्रणी भूमिका में है. मधुबनी जिला के लोग अपने बातों को बेवाकी पूर्वक रखते हैं. जिससे मधुबनी बुद्धिजीवियों एवं मृदुभाषियों का जिला कहा जाता है. ऐसे में जिले का मतदान प्रतिशत कम रहना एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. इस बार सभी मधुबनी जिला वासी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए मतदान प्रतिशत को जिला के मिशन 70 प्रतिशत के लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे. इस क्रम में 07 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र एवं 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर खासकर वैसे मतदाता जिनका इपिक बन गया है, और वे पहली वार मतदान करेंगे, उनसे अवश्य मतदान करने का अनुरोध किया. पद्श्री बौआ देवी एवं दुलारी देवी ने सभी लोगों मतदान करने का अपील किया. उन्होंने कहा कि मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हम अपने इस ताकत का उपयोग अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में करेंगे. सभी से मतदान की अपील की. स्वीप आईकॉन पूनम मिश्रा “आईब गेलै वोटक समैया यो, चलू मतदान करबै ” ‘‘जागो-जागो रे मतदाता, विधाता बनो भारत के ‘‘ गीत गाकर लोगों से मतदान करने की अपील की. लोगों से 07 मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में एवं 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने की अपील की. उप विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा भी सभी उपस्थित लोगों से अपने आस-पास के लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर मतदान अवश्य करने की अपील किया. कार्यक्रम में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. कार्यक्रम में जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार,एसडीसी सुजीत वर्णवाल, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, आशीष अमन, डीपीएम, जीविका, वसीम अंसारी, रजनीश कुमार समेत मिथिला चित्रकला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version