9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. जेल कर्मी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या

शहर में जेल कर्मी की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिया. वह झंझारपुर उपकारा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.

Madhubani News. झंझारपुर . शहर में शुक्रवार की सुबह एक जेल कर्मी की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान आरएस निवासी विनोद सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अभिरंजन कुमार के रुप में की गयी है. अभिरंजन कुमार झंझारपुर उपकारा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अभिरंजन कुमार को कार्यालय जाते समय मुख्य पार्षद के घर के समीप पीछे से गोली मारी. अपराधियों द्वारा गोली फायरिंग किये जाने के बाद अभिरंजन ने खतरे को भांप भाग कर मुख्य पार्षद के परिसर में जान बचाना चाहा. पर अपराधियों ने खदेड़ कर मुख्य पार्षद के घर में घुस कर ताबरतोड़ तीन गोली मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम पांच से छह राउंड गोली फायरिंग की गयी. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले. एसएफएल टीम को एक गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. करीब सात घंटे तक सड़क जाम रहा. घटना शुक्रवार के सुबह 9:33 बजे की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार अभिरंजन कुमार हर दिन की तरह सुबह अपने आवास से झंझारपुर उपकारा में काम पर निकला था. अपने आवास से जैसे ही वह झंझारपुर मुख्य सड़क पर मुख्य पार्षद आवास के पास के पहुंचा, उसी समय एक बाइक पर मास्क लगाए दो अपराधियों ने उसका पीछा किया. पीछे बैठे अपराधी के दोनों हाथ में पिस्टल था. वह बाइक के पीछे बैठे ही अभिरंजन पर गोली फायरिंग की. जिसमें एक गोली अभिरंजन के हाथ के अंगुली में लगी. जिससे वह गिर गया. अपराधी को देख अभिरंजन बाइक छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए बगल में ही सड़क से पश्चिम मुख्य पार्षद आवास में संचालित कंप्यूटर लैब में घुसा. अपराधियों ने पैदल ही कम्प्यूटर लैब के अंदर घुसकर तीन गोलियां दागी. जो उसके दाहिने साइड सीने के पंसली में लगी और वह वहीं घायल होकर गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के पति बबलू शर्मा उसे अपने गाड़ी पर तुरंत उठाकर झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर आकाश कुमार ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद गांव के मूल निवासी है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दिया है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल से शव को लेकर घटना स्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें