सावन की दूसरी सोमवारी पर हजारों कांवरिये करेंगे शिव का जलाभिषेक
सावन महीने की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के विभिन्न शिवालयों में हजारों की संख्या में कांवरिये भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बनेंगे.
मधुबनी. सावन महीने की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के विभिन्न शिवालयों में हजारों की संख्या में कांवरिये भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बनेंगे. इसको लेकर जिले के शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से कांवरिया पथ एवं शिवालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हजारों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित कमला नदी का पवित्र जल अपने कांवर में लेकर कपिलेश्वर शिव मंदिर, भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य जिले के अन्य शिवालयों की ओर रवाना हो गये हैं. शिव भक्त कांवरियों के लिए जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाओं ने कांवरिया सेवा केंद्र खोलकर उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान कर रहे हैं.
शिवालयों व कांवरिया पथों की बढ़ाई गयी सुरक्षा
सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के शिवालयों व कांवरिया पथों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस को तैनात किया गया है. जो हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग की गयी है. ताकि शिव का जलाभिषेक करने आनेवाले कांवरियों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
आकर्षक ढंग से सजाया गया है शिवालय
कांवरियों के जलाभिषेक के लिए जिले के कपिलेश्वर शिव मंदिर, भवनीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर, मंगरौनी स्थित एकदशरूद्र शिव मंदिर रहिका स्थित उर्वशीनाथ शिव मंदर सहित जिले के अन्य शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कृत्रिम प्रकाश की आभा से जगमगा रहा जिले का शिवालय लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है