Loading election data...

शिवालयों में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन माह की दूसरी सोमवारी को शिवालियों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:14 PM

मधुबनी. सावन माह की दूसरी सोमवारी को शिवालियों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के प्रसिद्ध उगना महादेव शिवालय भैरवा में अहले सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने शिवालय पहुंच गए. बोल बम की जयकार से परिसर गुंजायमान रहा. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की टोली प्रसिद्ध बलहा घाट नदी में स्नान कर जल लेकर बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है. बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है की धुन पर शांतिपूर्ण वातावरण में शिवालियों में जलाभिषेक किया. एसडीएम मनीषा कुमारी, डीएसपी रश्मि कुमारी, डीसीएलआर राजू कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ निलेश कुमार, शिवालय समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने शिवालय परिसर में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा पर ध्यान रख रहे थे. जल, बेलपत्र, फूल, अक्षत सहित विभिन्न सामग्रियों से पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी. शिव भक्तों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. भीषण गर्मी के बावजूद भी बोल बम, हर हर महादेव के जयकारो के साथ शिव भक्तों का आना दिन भर जारी रहा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वॉच डावर, जगह-जगह बैरिकेडिंग, मेटर डिटेक्ट, पुलिस कर्मी, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए थे. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता बालेंदु नारायण पांडेय, नसीन कुमार निशांत, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बीईओ बिमला कुमारी व महेश पासवान, एमओ धीरेंद्र कुमार, बीपीआरओ शेखर कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर सभी शिवालयों व अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पावन अवसर पर ब्रह्मपुरा के हरिहरनाथ महादेव, शिवनगर के गाण्डिवेश्वर नाथ महादेव, बररी के वाणेश्वर नाथ महादेव, बेनीपट्टी मुख्यालय के बाबा विश्वम्भर नाथ महादेव और सिद्धपीठ उच्चैठ स्थान सहित अन्य ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों पर पहुंचकर भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में पहुंच शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग, मधु, धतूरा, शनि व अकौन के पत्ते, बेलपत्र, फूल, धतूरा का फूल, अक्षत, गंगाजल व विल्लवपत्र चढ़ाये. भगवान शिवशंकर एवं मां पार्वती से मनोवांछित आशीर्वाद मांगे. इस दौरान कई भक्तों ने विभिन्न शिवालयों में स्थापित शिवलिंगों पर दुग्धाभिषेक भी किया. स्थानीय लोग और कमिटी के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे. शिवनगर स्थित महाभारत कालीन गांडिवेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया. देर शाम तक श्रद्धालु मेले में सामानों की खरीददारी करते रहे. कई जगहों पर शिव तांडव नृत्य की भी सुदंर प्रस्तुति की गयी. भगवान भोलनाथ व मैया पार्वती के जयघोष व नमामी शमिशान निर्वाण रुपं विभं व्यापकं ब्रहं वेदं स्वरुपं के शास्त्रीय वाचन से आस-पास का पूरा माहौल शिवमय बना रहा. सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेले के दूसरी सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल लाकर एवं मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भरकर बाबा उग्रनाथ महादेव को गंगाजल, जल, दूध, बेलपत्र व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की. वहीं प्रखंड क्षेत्र के नवहथ गांव स्थित जटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भगवतीपुर गांव स्थित भुवनेश्वर नाथ महादेव, शाहपुर गांव स्थित हरीनेश्वर नाथ महादेव, डभारी गांव स्थित महादेव मंदिर में देवी देवता को श्रद्धालुओं ने गंगाजल व बेलपत्र, पुष्प चढ़ाया. उगना महादेव में सोमवारी के अवसर पर पैदल बम, मोटरसाइकिल बम, ट्रेन, बस व अन्य साधनों से सिमरिया से गंगाजल भर कर व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव सहित अन्य देवी देवता को जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचते हैं. भीड़ अधिक रहने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा है कि जलाभिषेक के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है. मंदिर परिसर में लगभग तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरा व एक बड़ा हाई रोलिंग कैमरा लगाया गया हैं. श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी के निगरानी में पूजा अर्चना की गयी. कुल 10 जगहों को चिन्हित कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं मंदिर कमेटी के पांच स्वयं सेवकों की तैनात की गयी है. सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा है कि 10 जगह पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था किया गया था. पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए श्रावणी मेला के अवसर पर पेयजल, बिजली, शौचालय, के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है. मौके पर अंचलाधिकारी पुरषोत्तम कुमार, मुखिया रुद्रकांत झा, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई शशि भुषण झा, दीपू कुमार, पीटीसी योगेंद्र सिंह, मुखिया रूद्रकांत झा, पूर्व मुखिया जीवछ यादव, सरपंच रंजीत कुमार मंडल, सचिव गणेश नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष अमरेंद्र मोहन झा, सज्जन महतो, राघवेंद्र झा, रोहित यादव, मंदिर प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, मंदिर के पुजारी तत्पर थे. राजनगर. सावन माह की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के शिव भक्तों ने पिपराघाट स्थित त्रिवेणी संगम तट से कलश में जल भर कर अपने नजदीकी शिवालय में सोमवार की सुबह से ही जलाभिषेक किया. इससे आप पास के क्षेत्रों में शिव शंकर का जयकारे एवं गीत संगीत से भक्तिमय वातावरण बना रहा. सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में शिव उपासक भक्तों पूजन किया. राजनगर स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर, मंगरौनी एकादश रूद्र महादेव, नीलमणि नाथ महादेव भटसिमर, कोईलख भद्रकाली मंदिर, गरीब नाथ मंदिर लड्डू गांव पचदही, मनोकामना सिद्धि महादेव मंदिर भगवानपुर में श्रद्धांलु भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version