हर्षोल्लास के साथ मना जानकी जन्मोत्सव
सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा जानकी नवमी पर जानकी जन्मोत्सव मनाया गया.
मधुबनी . सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा जानकी नवमी पर जानकी जन्मोत्सव मनाया गया. सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की प्रभारी छाया मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को मां जानकी की जन्मोत्सव राम जानकी मंदिर लहेरियागंज वार्ड 8 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सखियों द्वारा पौराणिक विधि से सोहर, खिलौना गा कर जन्मोत्सव मनाया गया. छाया मिश्रा ने कहा कि एकबार मिथिला मे भयंकर अकाल पड़ा. उस समय राजा जनक जी स्वयं हल लेकर खेत जुताई के लिए गये तो हल का अगला भाग फार से टकराया उसे सीत भी कहते हैं. इसलिए उस कन्या का नाम सीता रखा गया. धरती के अन्दर से सोने के घड़े में स्वयं साक्षात मां लक्ष्मी प्रकट हुई थी. सीतामढी के पुनौराधाम में जानकी जन्मस्थली अभी भी जीर्णोद्धार का बाट जोह रही हैं. इस उत्सव में कल्पना सिंह, वंदना झा, रागनी मिश्रा, नीरजा सिंह, दिपा ठाकुर , पुष्पा झा, रीता झा, विभा झा, जुली झा सखी समेत कई अन्य सखियों ने उत्सव में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है