21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 व 18 मई को जानकी महोत्सव

17 एवं 18 मई को आयोजित महोत्सव में देश-विदेश के विभिन्न शिक्षाविद, दर्जनों साहित्यकार एवं सांस्कृतिक कलाकार भाग लेंगे.

बेनीपट्टी. प्रखंड के शिवनगर गांव में आयोजित होने वाली दो दिवसीय जानकी महोत्सव की तैयारी चल रही है. 17 एवं 18 मई को आयोजित महोत्सव में देश-विदेश के विभिन्न शिक्षाविद, दर्जनों साहित्यकार एवं सांस्कृतिक कलाकार भाग लेंगे. अवसर पर जगजननी मां जानकी की पूजा अर्चना के साथ भव्य कलश सह पाग शोभायात्रा भी निकाली जायेगी. महोत्सव के पहले दिन विचार गोष्ठी एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. दूसरे दिन धरोहर सांस्कृतिक मंच द्वारा मिथिला के संस्कार एवं संस्कृति की झलक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत कर संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर आमजनों को प्रेरित किया जायेगा. दोनों दिन मिथिला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. बताते चलें कि जानकी नवमी महोत्सव मां जानकी के प्राकट्य दिवस पर शिवनगर गांव में पिछले 42 वर्षों से जानकी महोत्सव मनाया जा रहा है़. महोत्सव की शुरुआत पूर्व सभापति एवं शिवनगर गांव निवासी स्व. पं. ताराकांत झा ने 1983 में की थी. कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष कुमार झा, सचिव अनिल झा छोटन व कोषाध्यक्ष समीर झा मोनू ने कहा कि मां जानकी नवमी महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की जरूरत है. यह समस्त देशवासियों की अस्मिता से जुड़ा महोत्सव होगा. महोत्सव को सफल बनाने के लिये सुमंत कुमार, आमोद कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार व पुनीत कुमार सहित दर्जनों युवा सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें