Madhubani News : क्रिकेट टूर्नामेंट में 45 रन से जनकपुर की टीम विजयी

प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव द्वारा आयोजित टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:56 PM
an image

हरलाखी.

प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव द्वारा आयोजित टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ. उद्घाटन 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेंट विवेक ओझा, बीडीओ रजनीश शंकर झा, थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी, एम आलम, अंशु कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उसके बाद अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. उद्घाटन मैच जेसीसी जनकपुर बनाम 48 वीं बटालियन जयनगर के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर जनकपुर की टीम पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये. जवाब में उतरी 48 वीं बटालियन की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी. जनकपुर की टीम 45 रनों से विजयी हुई. उद्घाटन मैच को संबोधित करते हुए एफसीसी टूर्नामेंट के प्रायोजक तेजस टीवीएस उमगांव के डायरेक्टर डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनंद देते हैं. इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का निखार बढ़ता है. बीडीओ ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होना सिखाता है. इसलिए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवछ झा ने की. मौके पर विवेकानंद एकेडमी आवासीय स्कूल करुणा के एफ आलम, एफसीसी अध्यक्ष भूषण यादव, टूर्नामेंट के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषिकेश झा, विनय कुमार, विकास कुमार, रमेश गुप्ता, संतोष महतो, रिजवान, मनोज कुमार, प्रमोद यादव, जितेंद्र यादव, शंकर मेहता, ब्रजेश मिश्रा, आशीष कुमार सहित एफसीसी के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version