मधुबनी/लदनियां. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदी ने सिधपकला पंचायत में जागरूकता रैली निकाली. रैली में मतदान केंद्र संख्या 86, 88, 89 से जुड़ी सैकड़ों जीविका दीदी शामिल हुई. जीविका दीदियों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया. जिसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के अलावे अपने पड़ोसी को 7 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली. रैली का नेतृत्व बुक कीपर जितेंद्र यादव ने किया. जीविका दीदी अनेक प्रकार की गगनभेदी नारे लगा रही थी. “पहले करें मतदान, फिर करें जलपान. “छोड़ के अपने सारे काम, चलो करें पहले मतदान. “मेरा वोट, मेरा अधिकार. “लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से. गगन भेदी नारे लग रही थी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि जीविका आज एक मौन क्रांति का रूप ले चुकी है. जिसका संबंध विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार से है. जीविका दीदी स्वयं अपने परिवार के सदस्यों एवं पड़ोसियों को भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है