22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटैया गांव में 5 घरों से जेवरात सहित करीब 15 लाख की चोरी

स्थानीय थाना के कटैया गांव में बीते गुरुवार की रात पूर्व मुखिया समेत 5 घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दो घरों में चोरी के प्रयास असफल रहे.

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के कटैया गांव में बीते गुरुवार की रात पूर्व मुखिया समेत 5 घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दो घरों में चोरी के प्रयास असफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने कटैया गांव निवासी पूर्व मुखिया विनोद यादव, उनके दूसरे भाई महेंद्र यादव व तीसरे भाई भोगेंद्र यादव के घर में घुसकर कमरे में सो रहे लोगों को कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया. फिर अन्य कमरों में घुसकर पेटी, बक्शा ट्रंक व सूटकेश के ताले को तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी के जेवरात, नकदी व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली. गृहस्वामी विनोद यादव ने बताया कि उनके तीनों भाईयों के घर से करीब 5 भर सोना, 10 भर चांदी, नकद, बर्तन व कीमती कपड़ों सहित करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि इन तीनों भाईयों के घर के बगल में एक नया घर बन रहा है. जहां ईंटों का ढ़ेर लगा है. जिसके सहारे चोर उनके घर के छत पर चढ़ गया. फिर सीढ़ी होकर आंगन में आकर जिन घरों में घर के सदस्य सो रहे थे उसे बाहर से घुंडी लगाकर बंद कर दिया. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद चोरों ने उसी गांव के शंकर मिश्र के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार चोर उनके दूसरे मंजिल पर बने एक कमरे में रखा सोने और चांदी के जेवरातों व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली. कुल मिलाकर शंकर मिश्र के घर से करीब 4 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामानों की चोरी कर लिये जाने की बात पीड़ित गृहस्वामी द्वारा बताई जा रही है. इसके बाद कटैया गांव निवासी मोहन झा के घर में भी चोरों ने घुसकर साइकिल की चोरी कर ली. इस तरह इन पांचों घरों से तकरीबन 15 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. जबकि कटैया गांव में ही चोरों ने गुरुवार की ही रात रघुपति झा और बउअन मिश्र के घरों में चोरों ने चोरी के प्रयास किये, लेकिन घर के सदस्यों को जग जाने के कारण वारदात को अंजाम देने में असफल रहे. उधर एक ही रात में अज्ञात चोरों के द्वारा 5 घरों में चोरी करने व दो घरों में चोरी का प्रयास विफल होने से गांव के लोग दहशत में हैं. सूचना मिलते ही शुक्रवार को बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें