Madhubani News. दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रतिमा से चार लाख के आभूषण की चोरी

अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के अररिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा से अज्ञात चारों ने आभूषण की चोरी कर ली. जिसमें मां दुर्गा के मुकुट, नथिया, झुमका पाजेब एवं पायल शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:41 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के अररिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा से अज्ञात चारों ने आभूषण की चोरी कर ली. जिसमें मां दुर्गा के मुकुट, नथिया, झुमका पाजेब एवं पायल शामिल है. जिसका मूल्य 4 लाख के करीब आंकी जा रही है. वहीं मां दुर्गा के प्रतिमा के हाथ में पहनाई गई पांच भर का कंगन चोर की निगाह से बच गया. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना की सूचना पर डीएसपी पवन कुमार एवं अररिया संग्राम थाना के थानाध्यक्ष बलवंत कुमार व पुलिस बल पहुंचकर छानबीन की. परिसर में लगे सीसीटीवी को भी कंगाल गया है. जिसमें दो चोर ने घटना को अंजाम दिया. तस्वीर सामने आयी है. जहां 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जीविका भवन का उद्घाटन किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पुजारी का कार्यभार देख रहे राम कृपाल झा ने बताया कि शुक्रवार रात 7 बजे मां दुर्गा की आरती कर घर चले गए. सुबह 6 बजे मंदिर खोलने पहुंचे. तो मेन ग्रिल एवं छोटा ग्रिल का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर प्रवेश करने पर ट्रंक के ताले को भी टूटा देखा. शक होने पर देखा कि दुर्गा मां के मुकुट, नथिया, टीका, झुमका, पाजेब एवं पायल गायब है. ग्रामीण गोविंद झा को फोन पर इसकी सूचना दी. गोविंदा झा मंदिर पहुंचने से पहले थाना एवं वरीय पदाधिकारी को चोरी की घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पहुंचकर तहकीकात की. सीएफएल एवं टेक्निकल टीम को इसकी सूचना दी. टेक्निकल टीम एवं सीएफएल टीम पहुंचकर अपने स्तर से साक्ष्य इकट्ठा किया. डीएसपी एवं थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी में चोरी की वारदात को खंगाला. डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि चोर की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि दुर्गा मंदिर के बगल में सर्वे के लिए हेलीकॉप्टर प्रतिदिन लगाया जाता है. जिसमें उनके दो गार्ड रहते हैं. साथ ही बीती रात तीन बार पुलिस द्वारा गश्ती लगाया गया था. समाचार प्रेषण तक आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version