लाखों के जेवरात और छह लाख रुपये की चोरी
नारियल बाजार स्थित एक घर से 6 लाख रुपये नगद व लाखों के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है.
मधुबनी . नगर थाना क्षेत्र के नारियल बाजार स्थित एक घर से 6 लाख रुपये नगद व लाखों के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. इस सबंघ में गृहस्वामी अतूल पूर्वे ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में गृहस्वामी ने कहा कि वह अपने पुत्री के शादी में पटना गया था. इसी दौरान नारियल बाजार स्थित घर में चोरी होने की सूचना मिली. सूचना पर जब घर पहुँचे तो घर में रखा गोदरेज का आलमीरा टूटा पड़ा था. इसमें रखा छह लाख रुपये नकद, 200 ग्राम सोने का जेवर, 150 ग्राम चांदी सहित एटीएम , लैपटॉप सहित अन्य गहना चोरी हो गयी थी. घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है