Madhubani News : झंझारपुर की टीम ने धर्मडीहा को पांच विकेट से हराया

श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के मैदान में बुधवार से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:45 PM

फुलपरास. स्थानीय श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के मैदान में बुधवार से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह ने किया. पहला मैच झंझारपुर और धर्मडीहा टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर झंझारपुर टीम के कैप्टन आनंद कुमार ने धर्मडीहा टीम को खेलने को दिया. क्रिकेट में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए धर्मडीहा टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में झंझारपुर टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 16 ओवर एक गेंद पर टूर्नामेंट का पहला मैच झंझारपुर की टीम ने पांच विकेट से जीत लिया. टूर्नामेंट में झंझारपुर टीम के खिलाड़ी जित्तू कुमार ने चौके छक्के की बौछार से 103 रन बनाकर टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच बने. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. टूर्नामेंट का शुभारंभ में मुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद जितेन्द्र यादव, हरेराम साह एवं दोनों टीम के कैप्टन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version