21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2024: झंझारपुर से रामप्रीत मंडल जीते

Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2024: झंझारपुर लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुमन महासेठ को 180164 मतों से पीछे छोड़ दिया है.

Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2024: झंझारपुर : झंझारपुर लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल चुनाव जीत गये हैं. रामप्रीत मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुमन महासेठ को 180164 मतों से पीछे छोड़ दिया है. रामप्रीत मंडल को कुल 518667 मत मिले हैं वहीं विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार को 338503 एवं निर्दलीय गुलाब यादव को 71374 मत प्राप्त हुए हैं.

जद (यू) के रामप्रीत मंडल ने पिछले लोकसभा चुनाव में यहां राजद के गुलाब यादव को तीन लाख 22 हजार ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. इस बार जद (यू) ने फिर रामप्रीत मंडल पर ही भरोसा जताया, लेकिन इंडिया गठबंधन ने यह सीट मुकेश सहनी की वीआइपी को दी. सुमन कुमार महासेठ इसके प्रत्याशी बनाये गये. गुलाब यादव पहले राजद विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी एमएलसी हैं और बेटी जिला परिषद की अध्यक्ष हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि गुलाब के मैदान में आने से इंडिया गठबंधन के सुमन कुमार महासेठ की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

झंझारपुर लोकसभा सीट साल 1972 में अस्तित्व में आई है. इसके पहले यह सीट मधुबनी में आती थी. जब से झंझारपुर लोकसभा सीट बनी है. तब से ही इस सीट पर पिछड़ा या अति पिछड़ समुदाय से ही नेता सांसद बनता रहा है. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब इस सीट पर चुनाव हुए तो यहां से गौरी शंकर राजहंस ने जीत दर्ज की थी. साल 2019 के चुनावी परिणाम की बात करे तो जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को इस सीट पर 6,02,391 वोट मिले थे. आरजेडी के उम्मीदवार गुलाब यादव को 2,79,440 वोट मिले थे. रामप्रीत ने इस सीट पर 3 लाख से ज्यादा (3,22,951) वोटों से जीत दर्ज की थी.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम में झंझारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी ने जीत दर्ज की थी. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने आरजेडी के उम्मीदवार मंगनी लाल मंडल को हराया था. आरजेडी उम्मीदवार मंगनी मंडल को 2014 के चुनाव में 2,80,073 वोट मिले थे. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद यादव को इस सीट पर 1,83,591 वोट मिले हुए थे. 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी ने आरजेडी के उम्मीदवार मांगनी लाल मंडल को 55,408 वोटो से हराया था.

6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं

  1. खजौली विधानसभा क्षेत्र यहां से अभी बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद विधायक हैं. 2. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र यहां से जेडीयू के मीना कुमारी विधायक हैं. 3. राजनगर (आरक्षित सीट) यहां से बीजेपी के रामप्रीत पासवान विधायक हैं. 4. झंझारपुर विधानसभा सीट यहां से बीजेपी के नीतीश मिश्रा विधायक हैं. 5. फूलपरास विधानसभा सीट से जेडीयू की शीला मंडल विधायक हैं. 6. लौकहा विधानसभा सीट से आरजेडी के भारत भूषण मंडल विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें