झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आज शाम चुनाव प्रचार होगा समाप्त
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी सात मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगी.
मधुबनी . लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी सात मई को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगी. विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा लाउडस्पीकर एवं अन्य प्रचार माध्यम द्वारा किये जा रहे प्रचार शाम में समाप्त हो जाएगा. सात मई को मतदान सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक चलेगा.
10 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान मेंझंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी से गुलाब यादव, जनता दल (यूनाइटेड) से रामप्रीत मंडल, आदर्श मिथिला पार्टी से बबलू कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजय कुमार मंडल, वाजिब अधिकार पार्टी से विद्यानंद राम, वीआइपी से सुमन कुमार महासेठ, निर्दलीय गंगा प्रसाद यादव, निर्दलीय गौरी शंकर साहू, निर्दलीय राजीव कुमार झा, निर्दलीय राम प्रसाद राउत शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है