Madhubani News. झंझारपुर. रेलवे स्टेशन झंझारपुर को रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विकास बुरा ने पत्र जारी कर इस्ट जेनरल मैनेजर हाजीपुर को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर द्वारा जारी पत्र में मोकामा स्टेशन को भी इस योजना में शामिल करने की जानकारी दी गई है. झंझारपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने से लोगों में हर्ष का माहौल है. मालूम हो कि इस योजना के क्रियान्वयन से स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा. झंझारपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. जिससे आने वाले समय में आधुनिक यात्री सुविधाओं से संपन्न तथा मिथिला की कला-संस्कृति से सुसज्जित, स्वच्छ व सुंदर होगा. नागरिकों को ट्रेन की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इस कार्य के लिए संचालन हेतु भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण जगहों पर बड़े-बड़े होल्डिंग्स का निर्माण किया जाएगा. जिसके माध्यम से लोग रेलवे का टाइम और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जिससे उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से ट्रेन का समय पूछने की आवश्यकता नहीं होगी. अमृत भारत स्टेशन योजना 2024 में बनने वाली इन होल्डिंग्स का आकार करीब 10 से 20 मीटर ऊंचा होगा. किसी से नागरिकों को इन्हें देखने में आसानी हो सके. दूर से भी नागरिक इन होल्डिंग्स पर ट्रेन का समय देख सके. रेलवे स्टेशन पर भवन निर्माण किया जाएगा. प्रकाश की उत्तम सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी. अवांछित संरचनाओं को हटाना पैदल मार्ग बनाना सड़क को चौड़ा करना और आधुनिकीकरण से पार्किंग एरिया बनाना आदि कार्यों को किया जाएगा. विकलांग लोगों के लिए एक अलग से रूम बनाया जाएगा. साथ ही सब स्टेशन के पास दूसरे प्रवेश स्टेशन को भी तैयार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है