Madhubani News. झंझारपुर. झंझारपुर से लौकहा तक ट्रेन का परिचालन का उद्घाटन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. साथ ही नई रेल लाइन पर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 05205 बुधवार सुबह 11:15 बजे झंझारपुर से खुलेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 1:00 बजे लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. मंगलवार को डीआरएम के ओएसडी भोगेंद्र कुमार बुधवार को झंझारपुर स्टेशन परिसर में बन रही पंडाल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षद एवं मीडिया, प्रबुद्धजन को आमंत्रण भेजा गया है. बताया कि 14 नवंबर से झंझारपुर-लौकहा रेल मार्ग पर 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू होगा. यह ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. इस नई रेल लाइन के शुरू होने से झंझारपुर और लौकहा के बीच यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. अब यात्री आसानी से और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है