Madhubani News. झंझारपुर से पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन मंगलवार से बंद

झंझारपुर से निर्मली, सुपौल, सहरसा, खगड़िया होकर चलने वाली 05574 का परिचाल मंगलवार से बंद हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:06 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. झंझारपुर से निर्मली, सुपौल, सहरसा, खगड़िया होकर चलने वाली 05574 का परिचाल मंगलवार से बंद हो जाएगा. गाड़ी संख्या 05574 कल आखरी बार पाटलिपुत्र से खुलकर झंझारपुर आयेगी और अगले दिन 17 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 05573 आखरी बार झंझारपुर से पाटलिपुत्र के लिए सुबह 03 बजे प्रस्थान करेगी. उसके बाद इस ट्रेन का परिचालन हमेशा के लिए बंद हो जायेगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. झंझारपुर- पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद होने के बाद इस रैक को गया भेजा जाएगा. झंझारपुर – पाटलिपुत्र स्पेशल बंद होने से रेल यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. गाड़ी संख्या 05573 प्रतिदिन सुबह 03 बजे झंझारपुर से खुलकर सहरसा के रास्ते पाटलिपुत्र तक जाती थी. हालांकि झंझारपुर जंक्शन से इस ट्रेन का समय व्यावहारिक न होने के कारण इस ट्रेन में यात्री भीड़ नहीं थी. लेकिन आगे निर्मली, सुपौल पहुंचने पर इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती थी. झंझारपुर जंक्शन पर यात्रियों ने बताया गया कि अगर ट्रेन को लौकहा से पटना के वाया दरभंगा चलाया जाए, तो यात्रियों की अत्यधिक लाभ होगा, साथ ही ट्रेन में यात्री भाड़ा भी बढ़ेगा. बताते चले कि झंझारपुर से लौकहा के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन से पटना जाने वाली यात्रियों को सुविधा मिल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version