डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
लेटेस्ट वीडियो
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर न्यायाधीशों ने ली शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

ऑडियो सुनें
मधुबनी. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर के बच्चन ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों को भविष्य में तंबाकू उत्पादन का सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी घूम्रपान एवं अन्य तम्बाकू उत्पादकों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. साथ ही उपस्थित सदस्यों ने अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने एवं सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि तंबाकू का उपभोग एक बहुत बड़ी समस्या है. जो लाखों लोगों को प्रभावित करती है. इसका नकारात्मक प्रभाव लोगों के शरीर पर पड़ता है. मौके परजिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव तेज कुमार प्रसाद, एडीजे प्रथम एसएमएफ बारी, एडीजे द्वितीय पुनीत मालवीय, एडीजे तृतीय वेद प्रकाश मोदी, एडीजे चतुर्थ मंजूर आलम, एडीजे पांच संकाश चंद्र, एडीजे छह गौरव आनंद, एडीजे सात दिवेश कुमार, एडीजे रश्मि प्रसाद, एडीजे मनोज कुमार, एडीजे अनूप सिंह, एडीजे अंजनी कुमार गोंड, न्यायिक दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद कुमारेश, एसीजेएम स्वाती सुरेन्द्र, मुंसिफ प्रथम विश्वजीत सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मो. शोयब, प्रतीक रंजन चौरसिया, लोक अदालत कर्मी सुशांत चक्रवर्ती, संतोष निषांत, संतोष दत्त, राजीव कुमार, विमलेश कुमार, सुजीत कुमार सहित सभी न्यायालयकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
- Tags
- Bihar news