न्यायिक पदाधिकारी रश्मि ने एडीजे आठ के पद पर किया योगदान

न्यायिक पदाधिकारी रश्मि प्रसाद ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम के पद पर मंगलवार को योगदान देकर न्यायिक कार्य शुरू किया. वे 26 वीं बैच के न्यायिक पदाधिकारी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:34 PM

मधुबनी . न्यायिक पदाधिकारी रश्मि प्रसाद ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम के पद पर मंगलवार को योगदान देकर न्यायिक कार्य शुरू किया. वे 26 वीं बैच के न्यायिक पदाधिकारी हैं. उन्होंने न्यायिक कार्य की शुरुआत वर्ष 2007 में व्यवहार न्यायालय हाजीपुर से की थी. फिलहाल वे भभुआ व्यवहार न्यायालय में एडीजे के पद पर कार्यरत थी. उच्च न्यायालय पटना के स्थानांतरण आदेश पर वह व्यवहार न्यायालय मधुबनी में योगदान किया है. मालूम हो कि एडीजे राघवेन्द्र विक्रम सिंह पारमार का स्थानांतरण होने के बाद कई महिनों से यह पद रिक्त था. जिससे कई मामले सुनवाई के लिए लंबित थी. अब न्यायिक पदाधिकारी के योगदान लेने के बाद मामले की सुनवाई में तेजी आयेगी. एडीजे रश्मि प्रसाद के योगदान लेने पर संघ अध्यक्ष अमरनाथ झा, महासचिव शिवनाथ चौधरी, वरीय अधिवक्ता कमल नारायण यादव, ऋषिदेव सिंह, बासुदेव झा, नरेश भारती, विद्या नारायण, हरिशंकर श्रीवास्तव, साकेत कुमार, नरेन्द्र झा, प्रफुल्लचंद्र झा, राजेन्द्र यादव ने हर्ष प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version