Loading election data...

अंतर्राष्टीय योग दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने किया योग

तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शुक्रवार को न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:49 PM

मधुबनी . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शुक्रवार को न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मियों ने योग किया. इस दौरान योग शिक्षक परितोष कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी को योग का विभिन्न आसन कराया. पवन मुक्ता आसन योग से शुरू कर तारासन्न, तिरियक तारासन्न, प्रणायाम, अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया गया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने कहा कि स्वस्थ व निरोग रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी है. इसलिए सभी को समय निकाल कर नियमित रूप से योग करना चाहिए. योगाभ्यास डॉ. मदन कुमार व डा. गणेश कुमार के मार्ग दर्शन में किया गया. योग शिविर में एडीजे प्रथम एसएमएफ बारी, एडीजे द्वितीय पुनीत मालवीय, एडीजे तृतीय वेद प्रकाश मोदी, एडीजे चतुर्थ मो. मंजूर आलम, एडीजे पांच संकाश चन्द्रा, एडीजे छह गौरव आनंद, एडीजे सात दिवेश कुमार, एडीजे आठ रश्मि प्रसाद, एडीजे नौ मनोज कुमार, एडीजे मनीष कुमार, एडीजे अंजनी कुमार गोंड, एडीजे अनूप कुमार, प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव, प्रधान दंडाधिकारी कुमारेश, एसीजेएम प्रथम तेज कुमार प्रसाद, एसीजेएम स्वाती सुरेन्द्र, मुंसिफ प्रथम विश्वजीत सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो. शोयब, प्रतीक रंजन चौरसिया, संतोष निषांत, राजीव कुमार, सुशांत चक्रवर्ती, संतोष दत्त, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, सत्यनारायण चौधरी सहित कई न्यायालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version