Crime News. तालाब में डूबकर काको के युवक की मौत
केंचुआही तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. वह चौठचंद्र पर्व के लिए कमल फूल चढ़ाने के लिए तालाब में घुसकर फूल को तोड़ रहा था.
Crime News. झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के चोपता गांव स्थित केंचुआही तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. युवक काको गांव निवासी स्व भागवत साहु का 32 वर्षीय पुत्र शंभू शाह है. परिजन के अनुसार वह चौठचंद्र पर्व के लिए कमल फूल चढ़ाने के लिए तालाब में घुसकर फूल को तोड़ रहा था. इसी क्रम में वह अत्यधिक पानी में चला गया और डूब गया. डूबने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पत्नी सोनी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है. बार-बार वह बेहोश हो रही है. ग्रामीण कमलनारायण सिंह ने बताया कि युवक निहायत ही गरीब था. वह मजदूरी का काम करता था और अपने मां पत्नी एवं एक 3 साल के बच्चे को भरण पोषण कर रहा था. उसके मौत से इस परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीण ढांढस बढ़ाने घर पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि शंभू के पिता की मौत के बाद उसकी मां भी उसी के साथ में रहता है. तीन भाई और भी हैं. लेकिन सारे लोग अलग-अलग रहते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. इधर सीओ प्रशांत कुमार झा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है