Loading election data...

जानकी महानवमी के मौके पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर गांव में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से दो दिवसीय जानकी महोत्सव की शुरुआत की गई. महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार की सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:29 PM

बेनीपट्टी . प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर गांव में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से दो दिवसीय जानकी महोत्सव की शुरुआत की गई. महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार की सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर की गयी. कलश यात्रा में शामिल 251 कन्याओं व श्रद्धालुओं ने जल भर कर ब्रह्मस्थान व भगवती स्थान सहित विभिन्न गांव व टोले का परिभ्रमण करते हुए पुनः माधव स्थल पर कलश को स्थापित किया. शुक्रवार की शाम धरोहर संस्कृति मंच के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध मैथिल कलाकार माधव राय व रचना झा द्वारा मिथिला के संस्कार व संस्कृति की झलक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि पूर्व सभापति रहे स्व. पंडित ताराकांत झा द्वारा वर्ष 1983 में शुरू किये गये इस महोत्सव का यहां पिछले 42 सालों से आयोजन होता रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष झा, अक्षय आनंद सन्नी व कोषाध्यक्ष समीर झा मोनू ने कहा कि पिछले कई बार से स्थानीय लोगों के द्वारा शिवनगर में मनाये जा रहे इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिये जाने की मांग बिहार सरकार से की जाती रही है. मां जानकी के अवतरण दिवस पर राज्य सरकार को शिवनगर में मनाये जा रहे मां जानकी नवमी महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की जरूरत है. यह मिथिलांचल को गौरवान्वित करने का काम करेगा. वक्ताओं ने कहा कि माता जानकी सिर्फ मिथिला ही नहीं बल्कि संपूर्ण राज्य व देश सहित विदेशों में भी पूजी जाती हैं. भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने में जगतजननी माता जानकी की महती भूमिका थी. मां जानकी नारी शक्ति की अद्भुत मिसाल बनीं. मौके पर अनिल झा, संजीव, पुनीतलाल, विकास झा, सुमंत झा, अमोद झा, अवधेश, मुरारी, अशोक, संजय व श्रीहरि सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version